scorecardresearch
 
Advertisement

NTA NEET Result Live: ओड़‍िशा के शोएब आफताब बने नीट 2020 टॉपर, रि‍जल्ट जारी

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 16 अक्टूबर 2020, 7:35 PM IST

neet result 2020 live Updates: आज एनटीए की ओर से नीट रिजल्ट 2020 घोष‍ित किया जाएगा. आप ntaneet.nic.in पर ये रिजल्ट चेक कर पाएंगे. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NTA NEET Result 2020 live Updates प्रतीकात्मक फोटो NTA NEET Result 2020 live Updates प्रतीकात्मक फोटो

NTA NEET Result 2020 live Updates: नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी नीट परीक्षा का र‍िजल्ट 16 अक्टूबर यानी आज जारी कर द‍िया गया. श‍िक्षा मंत्री ने ट्वीट के जरिये उम्मीदवारों को बधाई दी है. इस परीक्षा में शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक पाकर इतिहास रच दिया है. शोएब ने इसके अलावा दूसरा इतिहास ओड़‍िशा में पहली बार नीट टॉपर बनकर भी रचा है. 100 प्रत‍िशत अंक पाने वाले शोएब के पर‍िजन अपने बेटे की मेहनत और जज्बे से बहुत खुश हैं. फिलहाल टॉपर की लिस्ट अभी एनटीए की ओर से औपचारिक रूप से जारी होना बाकी है.

बता दें कि नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को कोविड -19 महामारी के बीच आयोजित की थी. इसके अलावा, NEET UG आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई थी.परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया. ऐसे में इस साल विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस बार परीक्षा में कोरोना पॉजिट‍िव छात्र हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसे लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर गुहार लगाई थी. 

इस परीक्षा का रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को घोष‍ित किया जाना था जो कि बाद में 16 अक्टूबर को घोष‍ित करने की बात कही गई. एनटीए के वरिष्ठ अध‍िकारी ने कहा था कि परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दि‍या गया. 

5:55 PM (5 वर्ष पहले)

रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 16 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. 

इस डायरेक्ट ल‍िंक से करें चेक 

4:53 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 final answer key: ऐसे देखें फाइनल आंसर-की 

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2-  "NEET (UG) - 2020 Result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां अब आप अपना रोलनंबर डालें, 
स्टेप 4-साथ ही आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी.
स्टेप 5- आपको फाइनल आंसर-की यहां द‍िख जाएंगी 
स्टेप 6: इससे अपने स्कोर का मिलान करें. 

4:53 PM (5 वर्ष पहले)

ntaneet.nic.in पर NEET की फाइनल आंसर की जारी

Posted by :- Mansi Mishra

NTA NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर NEET की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.  उम्मीदवार वेबसाइट से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की को केवल NEET परिणाम की घोषणा के लिए माना जाता है और परिणाम के घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सभी सही आंसर्स को प्रदर्शित किया जाता है. परिणाम बहुत जल्द कभी भी घोषित होने की उम्मीद है.  फाइनल आंसर की वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर उपलब्ध है. इसके जरिये उम्मीदवार अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं. 

4:37 PM (5 वर्ष पहले)

NEET Result 2020 today: रिजल्ट से ठीक पहले श‍िक्षामंत्री ने किया ट्वीट, कही ये बात 

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 16 अक्टूबर को नीट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने वाली है. नीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीट उम्मीदवारों को श‍िक्षा मंत्री ने ऑल द बेस्ट कहकर उनका हौसला बढ़ाया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ इस तरह से बधाई दी है. 

 

Advertisement
3:28 PM (5 वर्ष पहले)

NEET UG Answer Key: 26 सितंबर को हुई थी जारी 

Posted by :- Mansi Mishra

NTA द्वारा NEET रिजल्ट 2020 जारी करने के बाद, सभी उम्मीदवार अपने स्कोर आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं. NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को कोविड -19 महामारी के बीच आयोजित की गई थी. इसके अलावा, NEET UG आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई थी.

3:26 PM (5 वर्ष पहले)

ऐसे बनती है स्टेट मेरिट लिस्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

राज्य मेडिकल काउंसिल उम्मीदवार की अधिवास पात्रता जैसे कारकों के आधार पर काउंसलिंग के लिए अपनी योग्यता सूची तैयार करते हैं. यह एक ही राज्य के आवेदकों के साथ तुलनात्मक पैमाने पर आवेदकों की राज्य रैंक का भी प्रतिनिधित्व करेगा. 

10:56 AM (5 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2020: वेबसाइट ntaneet.nic.in पर आएगा रिजल्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे आज 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगी. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.

10:55 AM (5 वर्ष पहले)

NEET result 2020: रैंक सेम है तो ऐसे सुलझती है टाई

Posted by :- Mansi Mishra

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त होता है, तो जीव विज्ञान में उच्च अंकों के क्रम में टाई ब्रेकिंग किया जाता है. फिर भी यदि टाई बनी रहती है, तो रसायन विज्ञान में उच्च अंक टाई ब्रेकिंग के लिए माना जाता है. यदि समस्या फिर भी हल नहीं होती तो कम से कम नकारात्मक अंक वाले उम्मीदवारों को अधिक स्थान दिया जाता है. फिर भी यदि टाई हल नहीं होती तो उम्मीदवारों को उनकी उम्र के आधार पर रैंक किया जाता है, और पुराने उम्मीदवार को उच्च स्थान पर रखा जाता है. 

10:54 AM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 LIVE: जानिए- कैसे होगा सीट अलॉटमेंट 

Posted by :- Mansi Mishra

उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर कुछ मानकों पर ये अलॉटमेंट होता है. इसमें उपलब्ध सीटें, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक, सीट आवंटन सूची काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी. सभी कारकों को ध्‍यान में रखकर ही सीट अलॉट की जाएगी. 

Advertisement
9:22 AM (5 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2020: रिजल्ट के बाद रजिस्ट्रेशन जरूरी 

Posted by :- Mansi Mishra

NEET परीक्षा में क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे.

9:22 AM (5 वर्ष पहले)

NEET: कोरोना पॉजिट‍िव छात्रों के लिए एग्जाम फिर से हों-सुप्रीम कोर्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

NEET exam 2020: जो छात्र कोरोना पॉजिट‍िव होने के कारण नीट परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाए, उनके लिए एक अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने तीन दिन पहले के एक फैसले में ऐसे छात्रों के लिए फिर से एग्जाम कराने को कहा है. 

8:57 AM (5 वर्ष पहले)

देखें- श‍िक्षामंत्री का ट्वीट, आज आएगा नीट र‍िजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

श‍िक्षामंत्री रमेश पोखर‍ियाल न‍िशंक ने ट्वीट के जरिये बताया था नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा. उम्मीदवार आज ntaneet.nic.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 
यहां देखें उनका ट्वीट  

 

8:54 AM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 result: ऐसे तैयार होता है रिजल्ट 

Posted by :- Mansi Mishra

नीट रिजल्ट परिणाम तीन सेक्शन और ओवरऑल स्कोर में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. इस रॉ स्कोर को पर्सेंटाइल स्कोर में बदल दिया जाता है, क्योंकि NEET के प्रश्न पत्रों के कई सेट होते हैं. इसमें  डिफिकल्टी लेवल के अनुसार नियम लागू होते हैं. 

8:52 AM (5 वर्ष पहले)

ऐसे तय होती है रैंकिंग 

Posted by :- Mansi Mishra

अंत में, 15 पर्सेंटाइल AIQ रैंक है. यह रैंक उन छात्रों को दिया जाता है जो आवश्यक न्यूनतम पर्सेंटाइल प्राप्त करते हैं. फिर  रैंकिंग ओवरऑल पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर की जाती है. अगर पर्सेंटाइल अधिक है तो इसका मतलब उच्च रैंक है. यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त होता है, तो जीव विज्ञान में उच्च अंकों के क्रम में टाई ब्रेकिंग किया जाता है. फिर भी यदि टाई बनी रहती है, तो रसायन विज्ञान में उच्च अंक टाई ब्रेकिंग के लिए माना जाता है. यदि समस्या फिर भी हल नहीं होती तो कम से कम नकारात्मक अंक वाले उम्मीदवारों को अधिक स्थान दिया जाता है. फिर भी यदि टाई हल नहीं होती तो उम्मीदवारों को उनकी उम्र के आधार पर रैंक किया जाता है, और पुराने उम्मीदवार को उच्च स्थान पर रखा जाता है. 

Advertisement
8:51 AM (5 वर्ष पहले)

ये होगा बदलाव 

Posted by :- Mansi Mishra

अब NEET स्कोरकार्ड में 720 अंकों में से परीक्षा में उम्मीदवारों के ओवरऑल रॉ स्कोर भी होगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़कर और प्रत्येक गलत के खिलाफ 1 अंक काटकर रॉ मार्क्स की गणना की जाती है. बता दें कि स्कोरकार्ड पर सेक्शन वाइज रॉ मार्क्स का उल्लेख नहीं किया गया है. 

8:51 AM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020: जानें- कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2-  "NEET (UG) - 2020 Result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां आपका रिजल्ट खुल जाएगा. 
स्टेप 4- अब आप अपना रोलनंबर डालें, साथ ही आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी.
स्टेप 5- आपका रिजल्ट दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें. 

Advertisement
Advertisement