MSBSHSE HSC Results 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBHSE) आज यानी 31 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही करीब 16 लाख छात्रों का बेसब्री का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 12वीं के रिजल्ट (Board Result 2021) जारी करने के लिए कहा था. हालांकि, अभी तक महाराष्ट्र बोर्ड (MSBHSE) की ओर से रिजल्ट की डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे.
Maharashtra Board Result: ये है रिजल्ट चेक करने का तरीका
> सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
> बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर HSE रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
> रिजल्ट का पेज खुलने पर छात्रों को रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर तथा मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
> इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि इस साल कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन के तय क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं.