scorecardresearch
 

UPSC CDS I 2018: फाइनल रिजल्ट जारी, ये है टॉपर की लिस्ट

UPSC CDS I 2018 के फाइनल रिजल्ट जारी.... डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक करें.

Advertisement
X
UPSC CDS I 2018  final result declares
UPSC CDS I 2018 final result declares

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने (CDS I ) (कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, UPSC ने (CDS I) की परीक्षा का आयोजन फरवरी के महीने में किया था. इस परीक्षा को 100 उम्मीदवारों ने पास किया है.

इसके बाद चयन के दूसरे दौर के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए एसएसबी Service Selection Board-SSB) इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मिलिट्री एकेडमी में 100 पदों पर भर्ती होनी है. जो इस प्रकार है.

सी सर्टिफिकेट (आर्मी विंग होल्डर्स): 13 पद

इंडियन नेवल एकेडमी, इझिमाल: 45 पद

केरल एग्जीक्यूटिव (जनरल सर्विस): 6 पद एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद: 32 पद

UPSC CDS I 2019: परीक्षा की तारीख जारी, ऐसे करें अप्लाई

Advertisement

ऐसे देखें - UPSC CDS (I) 2018 रिजल्ट

स्टेप-1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

स्टेप-2: चेक रिजल्ट पर क्लिक करें.

स्टेप-3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे.

स्टेप-4: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.  (नोट: डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें. )

ये हैं UPSC (CDS I) की परीक्षा के टॉपर....

इंडियन मिलिट्री एकेडमी

1. प्रभव राजवंशी

2. निश्छल

3. भावेश कुमार दरयानी

UPSC CDS II 2018: एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें- डिटेल्स

इंडियन नेवल एकेडमी

1.  निश्छल

2. भावेश कुमार दरयानी

3.  अलाभ्या मुदगिल

 एयरफोर्स एकेडमी

1. आदित्य कश्यप

2. निश्छल

3. भावेश कुमार दरयानी

Advertisement
Advertisement