RRB NTPC 2020 Admit Card Exam Date Live उम्मीदवारों को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्जाम सेंटर पर मान्य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ही मान्य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
NTPC भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरुकता, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और मैथ के सवाल पूछे जाएंगे. CBT 1 तथा CBT 2 दोनो ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. गलत उत्तर देने पर 0.33 नंबर काट लिए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही इसकी सूचना कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. ऐसे सभी उम्मीदवार जो अपने एग्जाम एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर नज़र बनाकर रखें.
RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है और पहले राउंड में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी, सेंटर और डेट की जानकारी 18 दिसंबर को जारी की गइ है. एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी होंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम सिटी, डेट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
RRB NTPC भर्ती के लिए 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसलिए यह परीक्षा मार्च 2021 तक जारी रहेंगी. परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी जिसका पैटर्न पहले ही जारी किया जा चुका है. उम्मीदवारों को मल्टिपल च्वाइस सवालों के जवाब कम्प्यूटर पर ही देने होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा.
हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अभी अनरिस्पांसिव है. उम्मीदवार संयम के साथ वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें और अपनी जानकारी चेक करें.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले से जारी किए जाएंगे. इसका अर्थ है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28 दिसंबर को होनी है, उनके एडमिट कार्ड 24 दिसंबर तक संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
RRB के अनुसार, "पहले चरण के सीबीटी को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों के लिए Covid19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके."
रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम सेंटर और डेट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार आज रात से अपनी एग्जाम डीटेल्स चेक कर सकेंगे.

भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
बता दें कि लगभग 35 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन सभी कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम 28 दिसंबर से शुरू होने हैं. बोर्ड कई दिनों तक और कई शिफ्टस में परीक्षा आयोजित करेगा क्योंकि परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना भी जरूरी होगा.
एग्जाम सिटी, डेट की जानकारी जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. अगर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर चेक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बोर्ड ने परीक्षा के दौरान कुछ नए नियम लागू करने की भी सूचना दी है. कोरोना संक्रमण के चलते हर एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क और अन्य उपाय अनिवार्य होंगे
परीक्षा शहर देखने के लिए ऑनलाइन विंडो लिंक आज 18 दिसंबर से लाइव होगा और उम्मीदवार 24 दिसंबर से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में निर्धारित नहीं की गई है, उन्हें यह संदेश मिलेगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में अनुसूचित नहीं हैं। कृपया RRBs से सूचना के लिए प्रतीक्षा करें.”
RRB NTPC CBT 1 पहले राउंड की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जानी है और लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षण में शामिल होंगे.