अगर आपने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया है और टॉपमोस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब का सपना देख रहे तो अब इस सपने को पूरा करने का समय आ गया है. प्रतिष्ठित एमएनसी 'मैकैफे सॉफ्टवेयर' में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए वैकेंसी निकली है.
पद का नाम: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर
योग्यता:
1.कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री होने के साथ सॉफ्टवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट में अनुभव.
2. ASP.NET पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में पारंगत.
3. C#.NET, MS SQL , IIS, HTML और CSS की नॉलेज.
4. कोडिंग एबिलिटी
जॉब लोकेशन: बेंगलुरू
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू पर आधारित
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन मोड
ज्यादा जानकारी के लिए jobs.mcafee.com पर लॉग इन करें.