पूरी दुनिया आज महिला दिवस मना रही है. रेडियो, टीवी, अखबार हर जगह महिलाओं के लिए तमाम अच्छी-अच्छी बातें हो रही हैं. लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो कैद हैं. जिस जगह वो रहती हैं वो घर नहीं कोठा कहलाता है. तो आइए एक नजर इन महिलाओं की जिंदगी पर भी डालते हैं.