कोरोना संकट की वजह से पहले शेयर बाजार से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा और अब म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेंपलटन इंडिया ने 6 डेट फंड स्कीम बंद कर निवेशकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. निवेशकों को म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में लिक्विडिटी की समस्या का डर सता रहा है. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरबीआई ने म्यूचुअल फंड के लिए 50000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की है. (Photo: File)
दरअसल, आज से कुछ महीने पहले तक निवेशकों के लिए पैसे बनाने का सबसे बेहतर विकल्प शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड ही था, आगे भी रहेगा. लेकिन फिलहाल शेयर बाजार की जो स्थिति है, उससे खासकर छोटे निवेशक घबराए हुए हैं. कोरोना की वजह से शेयर बाजार करीब 30 फीसदी तक टूट चुका है. जब शेयर बाजार गिरता है तो फिर म्यूचुअल फंड पर भी इसका असर पड़ना लाजिमी है. (Photo: File)
हालांकि लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को नहीं घबराना चाहिए. जैसे ही देश कोरोना संकट से बाहर निकलेगा, शेयर बाजार सरपट दौड़ लगाएगा. लेकिन ये कब होगा किसी को पता नहीं है. ऐसे में कहां निवेश किया जाए, जहां पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न अच्छा मिले. ये सबसे बड़ा सवाल है? आइए जानते हैं कहां फिलहाल निवेश के लिए विकल्प हैं? (Photo: File)
सोने में निवेश: कोरोना वायरस के कहर से अर्थव्यवस्था को उबरने में लंबा वक्त लग सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कोरोना वायरस का गहरा असर पड़ने वाला है. ऐसे में सोना निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है. हमेशा से जब भी आर्थिक मंदी की आहट होती है तो सोने में निवेश बेहतर विकल्प साबित होता है, इसलिए सोने में निवेश कर सकते हैं. (Photo: File)
दरअसल पिछले एक साल में सोने ने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
फिलहाल सोना 10 ग्राम 46 रुपये तक पहुंच गया है. जानकार बता रहे हैं कि
अगर इसी तरह का माहौल रहा तो सोना जल्द ही 50 हजार रुपये के भाव को पार कर
जाएगा. इसलिए फिलहाल सोने में निवेश कर सकते हैं. हालांकि फिजिकिली गोल्ड
में निवेश से बचें. (Photo: File)
सरकारी योजनाओं में निवेश: पीपीएफ समेत कई सरकारी निवेश के विकल्प भी आपके सामने हैं, जिसमें आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और रिटर्न भी बैंक डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में आप हर महीने निवेश कर सकते हैं, बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न मिलता है. (Photo: File)
वहीं अगर आपके घर में 10 साल से कम उम्र की लड़की है तो फिर उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. मोदी सरकार इस योजना पर बेहतर रिटर्न दे रही है. अगर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो बैंक में डिपॉजिट हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है. जिसमें रिटर्न पहले से पता होता है. (Photo: File)
प्रॉपर्टी में निवेश: फिलहाल प्रॉपर्टी का भाव बहुत गिरा हुआ है. जिसमें निवेश एक विकल्प हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संकट के बाद प्रॉपर्टी में रौनक लौट सकती है. क्योंकि सरकार का फोकस इस साल रियल एस्टेट सेक्टर पर हो सकता है. पिछले करीब 4 सालों से प्रॉपर्टी की कीमत में उछाल देखने को नहीं मिली है. इसलिए यह साल प्रॉपर्टी निवेशकों के लिए अहम रहने वाला है. (Photo: File)