दीपावली समाप्त होते ही चार दिवसीय छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. महंगाई के बाबजूद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की खरीदारी में किसी प्रकार की कमी नही देखी जा रही है. पटना में छठ पूजा से संबंधित जैसे सूप, डाला, फल, पूजन सामाग्री इत्यादी से बाजार पट गया है. व्रती या इनके परिवार वालो द्वारा छठ पर्व के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी की जा रही है.