इंटरनेशनल मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच पड़ोसी देश बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में मौजूद हैं और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूस द्वारा यूक्रेन में हमला इसी लिए किया गया है ताकी यूक्रेन में तख्ता पलट कर राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की को हटा कर विक्टर यानुकोविच को सत्ता में बिठाया जाए. यानुकोविच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के करीब माने जाते हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात विक्टर यानुकोविच की. विक्टर यानुकोविच कौन हैं? क्या विक्टर यानुकोविच यूक्रेन के अलगे राष्ट्रपति होंंगे? देखें आजतक एक्सप्लेनर.