अविष्कार या चमत्कार? दुनिया में कुछ खोजें ऐसी हुईं जिनके बाद इंसान को पहली बार यही लगा. हजारों साल पहले बल्ब का जलना, विमान का उड़ना, सिनेमा और टीवी का चलन, मोबाइल पर बात करना और कार में घूमना एक रहस्य और कल्पना की बातें हुआ करती थीं. 2050 यानि आज से करीब 30 साल बाद वो कौन-कौन से आविष्कार या खोज होंगे जिनसे धरती का संपूर्ण भविष्य बदल जाएगा? दिन-ब-दिन सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक, गाड़ियों की भीड़-भाड़ से कई बार आप और हम परेशान हो जाते हैं, कई बार दिलो-दिमाग में आता है कि काश कोई ऐसी गाड़ी होती जिससे हम उड़कर इस ट्रैफिक को पार कर जाते. तो अब वो दिन दूर नहीं है जब आपकी ये सोच सही साबित होने वाली है. दुनिया में ऐसी चुनिंदा कार मौजूद हैं जो हवा में उड़ सकती हैं. आम आदमी की इन तक पहुंच नहीं. आने वाले वक्त में इन्हीं कारों की चाबी आपके हाथ में होगी. देखें तेज का ये बेहद खास वीडियो.