अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के बीच महामुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं. ये मुलाकात 90 मिनट तक चली. दो दौर की बात और फिर वर्किंग लंच के बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी किया और फिर हुआ वो बड़ा ऐलान जिसपर दुनिया की सुरक्षा और शांति का बहुत बड़ा दारोमदार है. साझे बयान में कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण पर दोनों देशों ने सहमति जताई. यही वो शर्त थी जिसके पूरा होने की शर्त पर अमेरिका बातचीत के टेबल पर आया था. जानें मुलाकात की महत्वपूर्ण बातें...