अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग परिसर को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है. कैपिटल बिल्डिंग परिसर में आग लगने की छोटी सी घटना के बाद अमेरिकी प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पहले अज्ञात खतरे की आशंका जताई जा रही थी.फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा के बाद से कैपिटल बिल्डिंग के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं. शहर में हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. वॉशिंगटन डीसी में चेक प्वांइट के पास नेशनल गार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The US Capitol is once again under a strict lockdown after locals reported smoke coming out of a building behind the building. Immediately after the smoke was spotted, the Capitol was put under a "no entry or exit" order due to an "external security threat" under a nearby freeway overpass. Watch the video for more information.