मानसून के बाद देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. कई शहरों में तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. दुनिया के कई देशों में भी इस समय मौसम की मार से हाहाकार मचा हुआ है. फिलीपींस, न्यू मेक्सिको और चीन में जबरदस्त आफत की तस्वीरें आई हैं. फिलीपींस की राजधानी मनीला में 25 जुलाई को चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया, जिससे कई हिस्से पूरी तरह डूब गए और 25 लोगों की जान चली गई.