ईरान ने कहा है कि वेस्ट एशिया में अमेरिकी नागरिक और उनके ठिकाने अब उनके वैध लक्ष्य हैं. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि किसी भी अमेरिकी संपत्ति या व्यक्ति को नुकसान होने पर ईरान पर फिर हमला होगा. इस बीच, इजराइल के आयरन डोम और एरो मिसाइल जैसे रक्षा तंत्र 100 फीसदी कारगर नहीं दिखे, और अमेरिका ने GBU-57 बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया है.