यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने विक्ट्री डे परेड में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया. ये परेड मास्को के रेड स्क्वैयर पर की गई. इस अवसर पर पुतिन ने अपना संबोधन भी दिया. पुतिन ने कहा कि जंग में हमारे इरादे साफ हैं. हमें क्या करना है हमें पता है. आपको बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी सेना पर जीत की याद में हर साल रूस में विक्ट्री डे परेड का आयोजन होता है. परेड के जरिये द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है.