रूस और यूक्रेन के बीच जंग भीषण मोड़ पर पहुंच गई है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खास सलाहकार ने पश्चिमी देशों और नाटो को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा है कि यदि नाटो ने रूस की ताकत को परखा तो तबाही तय है और रूस का जवाब तुरंत तथा विनाशकारी होगा. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब रूस तीन अलग-अलग मोर्चों पर विशाल सैन्य अभ्यास कर रहा है.