हिंदुस्तान का कोई प्रधानमंत्री पहली बार इज़रायल पहुंचा तो पहली बार दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों का खुल्लम-खुल्ला इज़हार हुआ. दोस्ती का ये ऐसा रिश्ता है. जिससे दुश्मनों की रूह कांप उठी है. हिंदुस्तान और इज़रायल दो ऐसे जुड़वां भाई जैसे मुल्क हैं. जिन्होंने करीब एक ही वक्त आज़ादी की सांस ली. आज़ादी के 70 साल बाद जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के पहले कदम इज़रायल की धरती पर पड़े तो दोनों भाई टूटकर गले मिले.