भारत ने जो भीषण मार पाकिस्तान पर की उसकी सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. जिनके जरिए साफ है कि पाकिस्तानी एय़रबेस हमले में किस कदर तबाह-बर्बाद हो गए. पाक वायुसेना की कमर टूट गई. सेटेलाइट इमेज से साबित हो रहा है कि जो इमारत पहले वहां मौजूद थी, वो हमले के बाद धूल-धूल. धुआं-धुआं हो गई. देखें.