हिंसा और सत्ता संकट के बीच देश की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर जनजी आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई है. इस ऑनलाइन सभा में 5,00,000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा समर्थन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को मिला है. हालांकि, बाद में यह साफ किया गया कि यह सिर्फ लोगों का रुख देखने के लिए किया गया था. इस बीच खबर है कि सुशीला ने भी अंतरिम प्रधान मंत्री बनने की इच्छा जताई है.