नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच संकट गहरा गया है. प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल सेना प्रमुख से हालात पर बात की. सेना का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बिना हालात नहीं सुधरेंगे. लोगों की मांग भी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की है. प्रधानमंत्री ने सेना को सड़कों पर उतारने और सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की बात कही थी. हालांकि, सेना प्रमुख ने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है और प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द पद छोड़ना चाहिए.