कनाडा के टोरंटो में 30 वर्षीय भारतीय मूल की युवा महिला हिमांशी खुराना की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है, जो इसी शहर में रहता है और मृतक के साथ परिचित बताया जा रहा है. शुरुआती जांचों में स्पष्ट हुआ है कि हिमांशी और अब्दुल का निजी संबंध था. स्थानीय पुलिस इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर रही है ताकि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.