रूस में 8.8 तीव्रता का महाभूकंप आया, जिसने दुनिया के 12 देशों में सुनामी का अलर्ट जारी करवा दिया. यह भूकंप रूस में 72 साल बाद आया सबसे विनाशकारी भूकंप है और दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है. पाताल से उठी तबाही की तरंगों ने प्रशांत महासागर को अशांत कर दिया, जिससे जापान से लेकर अमेरिका तक हाहाकार मच गया.