पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. 5 अगस्त को देश में बड़े गृहयुद्ध की आशंका जताई जा रही है. दो साल पहले 5 अगस्त 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान में आगजनी और लूटपाट की थी. इमरान खान तब से जेल में बंद हैं. उनकी पार्टी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है और कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.