ईरान ने पहली बार मल्टी वॉरहेड बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस हमले से इजराइल के तेल अवीव और हाइफा में नुकसान हुआ है. इस स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि ईरान की रणनीति "हम तो डूबे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे" जैसी है, जो अमेरिका और इजराइल की शक्ति के बावजूद पलटवार करने की उसकी क्षमता को दर्शाता है.