ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहरा गया है. ईरान ने साफ कहा है कि वह यूरेनियम संवर्धन कभी नहीं छोड़ेगा. इसे ईरान अपने वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि और राष्ट्रीय गौरव का प्रश्न मानता है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि अमेरिकी बमवर्षकों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और जरूरत पड़ने पर ऐसे और हमले करने की चेतावनी दी है.