कनाडा के हैमिल्टन शहर में भारतीय मूल की छात्रा हरसिमरत रंधावा की बस स्टॉप पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना तब हुई जब हरसिमरतबस का इंतजार कर रही थी. हैमिल्टन पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपयों की तलाश में जुटी है.