अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी FBI ने एक अहम खुलासा किया है, जिसमें चीन द्वारा की गई कृषि आतंकवाद की साजिश सामने आई है. दो चीनी नागरिकों को ट्यूसेरियम ग्रामिनेरम नाम के खतरनाक फंगस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह फंगस फसलों, जानवरों और इंसानों के लिए खतरनाक माना जाता है और इसे अमेरिकी कृषि को नुकसान पहुंचाने के लिए जैविक हथियार के रूप में उपयोग करने की योजना थी