अभी कुछ दिन पहले अमेरिका और तमाम यूरोपीय देशों से भयंकर गर्मी की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब वहां भी बारिश राहत की बजाय जानलेवा आफत बन गई है. यूरोप में अब तक बारिश की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के साथ यूरोप के कई देशों में इस वक्त सैलाब का संकट है. अकेले जर्मनी में बाढ़ ने 130 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. तूफानी बारिश से जर्मनी का बड़ा इलाका प्रभावित हुआ है. पानी से घिरे लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकाला जा रहा है. इस Video में देखिए मॉनसून का पानी यूरोपीय देशों में कैसे तबाही मचा रहा है.
Heavy rains and floods have wreaked havoc in European countries. So far over 150 people have lost their lives in rain-related incidents in Europe. In Germany alone, floods have killed more than 130 people. A large area of Germany has been affected by torrential rains. Watch the video to know the situation.