दुनिया के कई मोर्चों पर जारी संघर्ष के बीच भारत के दो पड़ोसी देश थाईलैंड और कंबोडिया एक प्राचीन शिव मंदिर को लेकर आपस में भिड़ गए. दिल्ली से 5000 किलोमीटर दूर स्थित 'प्रसाद ताबोइन्था' नामक यह हजारों साल पुराना शिव मंदिर दोनों बौद्ध बहुल देशों के बीच युद्ध का कारण बन गया है. कंबोडिया का दावा है कि मंदिर उसकी सीमा के भीतर है, जबकि थाईलैंड कहता है कि मंदिर का कुछ हिस्सा उसके सुरीन प्रांत में आता है.