ब्रिटेन में महंगाई, आर्थिक संकट और वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल ने सरकार में हलचल मचा दी है जिससे सियासी माहौल पूरी तरह बदल गया है. पीएम लिज ट्रस ने अपने करीबी दोस्त और भरोसेमंद सहयोगी क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. अब लिज की सत्ता से विदाई हो सकती है और भारतीय मूल के ऋषि सुनक UK के नए पीएम बन सकते हैं.