डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां विफल हो रही हैं. अमेरिका ने पहले भी चीन के साथ ऐसा किया था, लेकिन बाद में समझौता कर लिया. इन नीतियों का खामियाजा अमेरिकी जनता भुगत रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिक्स देश मजबूती से खड़े हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति ने उनसे एक घंटे तक फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी चीन दौरे पर जा रहे हैं और दुनिया की नजरें इस दौरे पर हैं.