ईरान ने कतर के दोहा स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला किया है। ईरान ने छह मिसाइलों से इस बेस को निशाना बनाया. अमेरिका ने पहले ही इस हमले की आशंका जताई थी और ईरान ने कहा था कि वह अमेरिका की आक्रामकता का जवाब देगा.