संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में परमाणु वार्ता को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तीखी बहस हुई. अमेरिका ने बातचीत का प्रस्ताव रखा, परंतु ईरान ने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह किसी दबाव में समझौता नहीं करेगा. इसके बाद परमाणु वार्ता पर अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी, जिससे रूस ने आपत्ति जताई है.