बांग्लादेश में चुनाव सुधार की पहल तेज, मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

बैठक के दौरान आयोग के सदस्यों ने राजनीतिक दलों के साथ हुई अब तक की बातचीत की प्रगति से मुख्य सलाहकार को अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि आयोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच पहली चरण की वार्ता 19 मई को समाप्त हुई थी.

Advertisement
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो) बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST

बांग्लादेश में चुनाव सुधारों को लेकर गठित 'कंसेंसस कमीशन' ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने की. यह बैठक स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में आयोजित की गई, जिसमें आयोग के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया.

बैठक के दौरान आयोग के सदस्यों ने राजनीतिक दलों के साथ हुई अब तक की बातचीत की प्रगति से मुख्य सलाहकार को अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि आयोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच पहली चरण की वार्ता 19 मई को समाप्त हुई थी.

Advertisement

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चुनाव सुधार कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आयोग जून के पहले सप्ताह में राजनीतिक दलों के साथ दूसरी चरण की चर्चा शुरू करेगा. इन चर्चाओं का उद्घाटन स्वयं प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस करेंगे.

प्रोफेसर यूनुस ने बैठक में सुझाव दिया कि चुनाव सुधार प्रक्रिया को लेकर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ नागरिक समाज और जमीनी स्तर के संगठनों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जाए.

कमीशन का उद्देश्य देश में पारदर्शी, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव प्रक्रिया को स्थापित करना है, जिसके लिए विभिन्न पक्षों की राय और सहयोग को प्राथमिकता दी जा रही है. चुनाव सुधारों को लेकर कंसेंसस कमीशन की यह पहल बांग्लादेश के लोकतांत्रिक भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement