महिला पैसेंजर थी कार में सवार, Uber ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत

एक महिला ने अपने ऊबर ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राइड के दौरान, जब वह बैक सीट पर बैठी थीं, तभी ड्राइवर सेक्स एक्ट करने लगा. महिला ने ट्वीट कर ऊबर से इसकी शिकायत की है.

Advertisement
महिला ने ऊबर ड्राइवर का शेयर किया वीडियो (Credit-Reuters) महिला ने ऊबर ड्राइवर का शेयर किया वीडियो (Credit-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • लंदन की रहनेवाली है महिला
  • ऊबर ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा

एक महिला ने ऊबर ड्राइवर का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने दावा किया कि राइड के दौरान ड्राइवर सेक्स एक्ट कर रहा था. इसके बारे में महिला ने ऊबर को बताया तो उनका सब्सक्रिप्शन ही डिएक्टिवेट कर दिया गया.

The Nubian Matriarch नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर के एक वीडियो शेयर किया और लिखा- तो ऊबर ने मेरा अकाउंट इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि एक ड्राइवर ने मेरा कंपलेन कर दिया था. उन्होंने यह फैसला बिना मेरा पक्ष सुने ले लिया.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ब्रिटेन की राजधानी लंदन की रहनेवाली हैं. वह एक एडल्ट स्टार हैं. महिला के वीडियो में एक शख्स ड्राइवर की सीट पर बैठा दिखता है.

मामले को लेकर न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि राइड-शेयर सर्विस इस मामले की जांच कर रही है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा- इस शिकायत से हम हैरान हैं और ऊबर कम्युनिटी में ऐसी हरकत पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है.

कंपनी ने आगे कहा- कोई भी ड्राइवर इस तरह का व्यवहार करता है तो हम उसे इस प्लेटफॉर्म से हटा देंगे. हम अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

बाद में महिला ने ट्वीट कर इस मामले का अपडेट दिया. उन्होंने ऊबर से मिले ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें लिखा था- हमें आपका रिपोर्ट मिल गया है, और सीनियर सेफ्टी टीम का एक सदस्य आपसे जल्द ही बात करेगा. इस बीच अगर आपके पास कोई सवाल या आपको को प्राब्लेम है तो दोबारा संपर्क करें.

Advertisement

महिला ने एक और ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स को भरोसा दिलाया कि अब सबकुछ ठीक है. उन्होंने लिखा- सिस्टर्स मैं ठीक हूं. मैं ऊबर और पुलिस से बात कर रही हूं. आपके लव और सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement