WHO को आशंका, शायद कभी खत्म न हो कोरोना वायरस का खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जैसे एचआईवी खत्म नहीं हो सका, वैसे ही कोरोना वायरस भी हमारे बीच बना रह सकता है. रयान ने कहा, हालांकि हमने ऐसे तरीके ढूंढ लिए हैं कि एचआईवी से ग्रसित लोग भी लंबे दिनों तक स्वस्थ और जिंदा रह सकते हैं.

Advertisement
पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो) पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

  • कारगर वैक्सीन आने पर ही कोरोना का खात्मा
  • दुनिया के हर हिस्से में पहुंचे वैक्सीन तभी फायदा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना वायरस से जुड़ी बीमारी ऐसी हो सकती है जो कभी खत्म न हो. WHO ने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना वायरस समुदायों के बीच बना रहे जिसका भविष्य में कभी खात्मा न हो.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जैसे एचआईवी खत्म नहीं हो सका, वैसे ही कोरोना वायरस भी हमारे बीच बना रह सकता है. रयान ने कहा, हालांकि हमने ऐसे तरीके ढूंढ लिए हैं कि एचआईवी से ग्रसित लोग भी ज्यादा दिनों तक स्वस्थ और जिंदा रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हमें यथार्थवादी होना पड़ेगा क्योंकि हमें नहीं पता कि यह बीमारी कब खत्म होगी.

डॉ. रयान ने कहा कि अगर हम कोरोना वायरस की कोई कारगर वैक्सीन ईजाद कर लें जो दुनिया में हर आदमी को मिल सके जिन्हें इसकी जरूरत है, तो संभव है कि यह बीमारी खत्म हो जाए. हालांकि यह वैक्सीन कब और कैसे ईजाद होगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन यह आशंका जाहिर कर चुका है कि आने वाले दिनों में कोरोना महामारी का खात्मा नजर नहीं नजर नहीं आता.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अभी हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेडरॉस अधनॉम ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी खत्म होने में वक्त लगेगा. महामारी को देखते हुए उन्होंने बच्चों को लेकर चिंता जताई थी. टेडरॉस अधनॉम ने कहा, कोविड-19 से मौत की संख्या बढ़ रही है. महामारी का असर अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, जिसे लेकर WHO बहुत चिंतित है, खासकर बच्चों को लेकर. बच्चों पर भले अभी कोविड-19 की बीमारी और मौत का खतरा कम है लेकिन अन्य बीमारियों का खतरा बहुत है. इसे वैक्सीन के जरिये रोका जा सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

WHO प्रमुख ने कहा, जीएवीआई ग्लोबल नाम के वैक्सीन एलायंस का अनुमान है कि 21 देश ऐसे हैं जो वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रहे हैं क्योंकि कोरोना के चलते बॉर्डर बंद हैं और परिवहन का कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है. एक नए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारण सहारा-अफ्रीका के 41 देशों में मलेरिया के खिलाफ अभियान में अड़चन आने का खतरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement