समुद्र किनारे बिकिनी में हैं क्रोएशिया की राष्ट्रपति, जानें सच

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का बुखार इन दिनों सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्रोएशिया जब से रूस को हराकर क्वार्टर फाइनल में पंहुचा है तब से यूरोप के इस छोटे से देश के बारे में सबकी दिलचस्पी बढ़ गई है.

Advertisement
क्रोएशियाई राष्ट्रपति की बिकनी फोटो एक बार फिर वायरल क्रोएशियाई राष्ट्रपति की बिकनी फोटो एक बार फिर वायरल

मोनिका गुप्ता / अनिल कुमार / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का बुखार इन दिनों सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्रोएशिया जब से रूस को हराकर क्वार्टर फाइनल में पंहुचा है तब से यूरोप के इस छोटे से देश के बारे में सबकी दिलचस्पी बढ़ गई है.

हर देश चाहता है कि उसके खिलाड़ी वर्ल्ड कप हासिल करके अपने देश का नाम ऊंचा करें. लेकिन क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रबर-किटारोविक इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त सनसनी बनी हुई हैं. खबर है कि जब क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में रूस को हराया तो राष्ट्रपति कोलिंडा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीधे उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंच गईं और उनसे गले मिलीं. उस वक़्त कई खिलाड़ियों ने तो अपनी जर्सी भी नहीं पहनी थी.

Advertisement

इसी के बाद राष्ट्रपति कोलिंडा की एक बिकिनी वाली तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो गई. क्या क्रोएशिया की राष्ट्रपति सचमुच इतनी बिंदास हैं कि समुंद्र के किनारे बिकिनी में घूमती हैं. 'आजतक' की टीम ने इसका वायरल टेस्ट किया.

( वायरल तस्वीर )

जब क्रोएशिया की टीम का मुकाबला रूस के साथ होने वाला था तो कोलिंडा भी साधारण प्रशंसकों की तरह इकोनॉमी क्लास से क्रोएशियाई फुटबॉल टीम की जर्सी पहन कर मैच देखने के लिए रूस पहुंची गईं. जब क्रोएशिया ने रूस को शिकस्त दे दी तो स्टेडियम में जबरदस्त जश्न मनाया गया. वायरल हो रहा वीडियो असली है जिसमें वह अपनी टीम के खिलाड़ियों से दिल खोलकर गले मिल रही हैं.

( इकोनॉमी क्लास से क्रोएशियाई राष्ट्रपति )

      

(क्रोएशियाई राष्ट्रपति स्टेडियम में जश्न मनाती हुई )

लेकिन जिस तस्वीर को कोलिंडा की बिकिनी वाली तस्वीर बताया जा रहा है वह दरअसल, एक अमेरिकी ग्लैमर मॉडल कोको ऑस्टिन हैं, कोको ऑस्टिन का चेहरा कुछ हद तक कोलिंडा से मिलता है.  इसलिए कइ बार जाने-अनजाने में लोग कोको को कोलिंडा समझ लेते हैं.

Advertisement

 

 (मॉडल कोको ऑस्टिन / कोलिंडा की तस्वीर)

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोको ऑस्टिन की बिकिनी वाली तस्वीर को लोगो ने कोलिंडा समझ लिया हो. 2016 में भी बिकिनी वाली इसी तस्वीर को लोगो ने कोको ऑस्टिन के बजाय कोलिंडा समझ कर सोशल मीडिया में खूब शेयर किया था. हद तब हो गई पोर्न स्टार डायमंड फॉक्स की अर्द्धनग्न तस्वीरों को कोलिंडा बताकर इंटरनेट पर सनसनी फैलाई गई.

दस साल पहले एक सर्बियाई अख़बार ने तो यहाँ तक आरोप लगा डाला था कि कोलिंडा ने एक अश्लील फिल्म में अभिनय भी किया था बाद में ज्यादातर अफवाहों की तरह यह एक झूठी कहानी ही निकली थी!

  

(सायबेरियन अख़बार की तस्वीर )

बता दें कि 50 साल की कोलिंडा ग्रबर-किटारोविक न सिर्फ सबसे काम उम्र में क्रोएशिया की राष्ट्रपति बनीं बल्कि वह इस कुर्सी तक पहुंचने वाली पहली महिला भी हैं. वह दो बच्चों की मां हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले क्रोएशिया की विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement