अमेरिका में अब उड़ानों, ट्रेनों पर मास्क जरूरी नहीं, कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया फैसला

फ्लोरिडा कोर्ट के फैसले के बाद यूनाइटेड एयरलाइन्स और अलास्का एयरलाइन्स ने घरेलू उड़ानों में मास्क अनिवार्यता से राहत देने का ऐलान किया. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कैथरीन किमबॉल ने ये फैसला फ्लोरिडा के टाम्पा में हेल्थ फ्रीडम डिफेंस फंड द्वारा दायर केस में सुनाया.

Advertisement
अमेरिका में सार्वजनिक परिवहन में अब मास्क अनिवार्य नहीं (फाइल फोटो- पीटीआई) अमेरिका में सार्वजनिक परिवहन में अब मास्क अनिवार्य नहीं (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • फ्लोरिडा कोर्ट ने मास्क को लेकर सुनाया फैसला
  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,251 केस

अमेरिका में अब उड़ानों, ट्रेनों पर मास्क अनिवार्य नहीं होगा. दरअसल, फ्लोरिडा की एक कोर्ट ने अपने आदेश में मास्क की अनिवार्यता के 14 महीने पुराने फैसले को गैरकानूनी बताया. दरअसल, अन्य देशों की तरह अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य था. 

वहीं, फ्लोरिडा कोर्ट के फैसले के बाद यूनाइटेड एयरलाइन्स और अलास्का एयरलाइन्स ने घरेलू उड़ानों में मास्क अनिवार्यता से राहत देने का ऐलान किया. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कैथरीन किमबॉल ने ये फैसला फ्लोरिडा के टाम्पा में हेल्थ फ्रीडम डिफेंस फंड द्वारा दायर केस में सुनाया. कोर्ट ने कहा कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मास्क अनिवार्य करते वक्त सार्वजनिक राय नहीं ली थी. न ही फैसला करते वक्त इसे एक्सप्लेन किया गया. 

Advertisement

अमेरिकी प्रशासन ने कहा, वे कोर्ट के फैसले के बाद अब आगे के कदम पर विचार करेंगे. हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अब मास्क अनिवार्य का फैसला लागू नहीं रहेगा. हालांकि, अभी भी प्रशासन फैसले के खिलाफ कोर्ट का रुख कर सकता है, या कोर्ट का आदेश लागू करने में समय मांग सकता है. हालांकि, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सार्वजनिक परिवहन में मास्क अनिवार्य करने का समर्थन करता रहा है. 
 
वहीं, फ्लोरिडा कोर्ट का फैसला ऐसे वक्त में आया, जब अमेरिका में कोरोना के केस फिर बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 36,251 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, 460 लोगों की मौत हुई है. वहीं, व्हाइट हाउस ने इस फैसले को निराशाजनक बताया है. 
 
पिछले हफ्ते ही अमेरिकी प्रशासन ने उड़ानों, ट्रेनों  और टैक्सी जैसे सार्वजनिक परिवहन में मास्क की अनिवार्यता को 15 दिन के लिए बढ़ाया था. अमेरिकी हेल्थ अधिकारियों का कहना था कि अभी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement