Texas Shooting: 23 की जान लेने वाले हमलावर ने शूटिंग से पहले पोस्ट की थी बंदूक की फोटो, अनजान महिला से कहा था- सीक्रेट है एक

Texas Shooting: टेक्सस में एक 18 साल के हमलावर ने प्राइमरी स्कूल में घुसकर 19 बच्चों की जान ले ली. इस हमले से ठीक पहले उसने अपनी दादी को गोली मारी थी. स्कूल में दो टीचर्स भी मार गए हैं. हमले से पहले हमलावर ने इंस्टाग्राम पर एक अंजान महिला से बात की थी और कहा था कि उसके पास एक सीक्रेट है.

Advertisement
हमले में मारे गए एक बच्चे के माता-पिता (Photo- Reuters) हमले में मारे गए एक बच्चे के माता-पिता (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • टेक्सस में 18 साल के लड़के ने स्कूल में किया हमला
  • 19 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत
  • दादी को भी गोलियों से भूना

अमेरिका में कम उम्र के बंदूकधारियों द्वारा लोगों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ समय पहले न्यू यॉर्क के बफैलो में 18 साल के एक लड़के ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें 10 लोग मारे गए. लोगों के जेहन में अभी इस घटना की तस्वीरें चल ही रही थी कि एक और घटना ने उन्हें हिला कर रखा दिया है. मंगलवार को टेक्सस के प्राइमरी स्कूल में एक 18 साल के लड़के ने घुसकर 19 बच्चों और दो शिक्षकों की जान ले ली.

Advertisement

हमलावर ने इस हमले से पहले इंस्टाग्राम पर एक अनजान महिला से संपर्क किया था और बंदूकों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उससे कहा था कि उसके पास एक सीक्रेट है. बताया जा रहा है कि स्कूल पर हमले से पहले लड़के ने अपनी ही दादी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.

ब्रिटेन के अखबार मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूटर ने स्कूल पर हमला करने से पहले इंस्टाग्राम पर बंदूकों और गोलियों की तस्वीरें शेयर की और एक अनजान महिला को टैग करते हुए उसे बताया कि उसके पास कोई सीक्रेट है. 18 साल के लड़के का नाम साल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है जिसने हमले से चार दिन पहले हथियारों की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अनजान महिला से बात की थी.

स्कूल पर हमला करने वाला हमलावर (Photo- Instagram/Mirror)

एक तस्वीर में उसने अनजान महिला को टैग किया और उससे बात करने की कोशिश की थी. महिला ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वो लड़का कौन है. बातचीत के दौरान लड़के ने महिला को बताया कि उसके पास एक सीक्रेट है जिसे वो शेयर करना चाहता है.

Advertisement

महिला ने बताया कि बंदूकों वाली पोस्ट और उसमें खुद को टैग किए जाने को लेकर वो डर गई थी. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में महिला ने लिखा, 'वो एक अजनबी है. मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानती. उसने अपनी बंदूकों वाली पोस्ट में मुझे टैग किया. मुझे हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए बहुत खेद है. समझ नहीं आ रहा क्या कहूं.'

महिला ने आगे लिखा, 'मैंने उसे जवाब दिया क्योंकि मैं डरी हुई थी. काश कि उस रात मैं जागती रहती तो कम से कम उसे हमला न करने के लिए मनाती. मुझे नहीं पता था वो ये सब करेगा.'

रामोस का इंस्टाग्राम अकाउंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि रामोस को पुलिसवालों ने घटनास्थल पर ही मार गिराया है. इस दौरान उसने दो पुलिसवालों को गोली मारी लेकिन दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

गवर्नर एबॉट ने कहा कि माना जाता है कि हमलावर गाड़ी से स्कूल में आया और अपनी हैंडगन और एक राइफल लेकर स्कूल में घुस गया. गवर्नर ने शुरुआत में कहा कि इस घटना में 14 बच्चों और एक शिक्षिका का जान गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. लेकिन मंगलवार शाम को पुलिस ने बताया कि बच्चों की मौतों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है. हमलावर ने 23 लोगों की जान ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement