अमेरिकी डॉक्टरों ने मेडिकल साइंस (Medical Science) की दुनिया में हाल ही में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. डॉक्टरों ने इंसान के शरीर में सूअर का दिल (Pig Heart Implant in Human) ट्रांसप्लांट किया. लेकिन अब इस व्यक्ति को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है. सूअर का दिल लगवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति की प्रत्यारोपण के दो महीने बाद मौत हो गई.
57 वर्षीय डेविड बेनेट का मंगलवार को मैरीलैंड मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय में निधन हो गया. डॉक्टरों ने उनकी मौत की सही वजह अभी तक नहीं बताई है. उन्होंने केवल यह कहा कि डेविड की हालत कई दिन पहले ही बिगड़नी शुरू हो गई थी.
बेटे ने डॉक्टरों के प्रयास को सराहा
बेनेट के बेटे ने Heart Transplant पर अस्पताल की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिवार को उम्मीद है कि इस तरह के ट्रांसप्लांट, अंग की कमी को दूर करने में मदद करेंगे. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा जारी बयान में बेटे ने आभार जताते हुए कहा कि यह कहानी की उम्मीद भरी शुरुआत हो सकती है, कहानी का अंत नहीं हो सकती.
जनवरी में अमेरिकी डॉक्टरों ने मेडिकल साइंस की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. डॉक्टरों ने इंसान के शरीर में सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया था. उन्होंने बेनेट में जेनेटिकली मॉडिफाइड सूअर का दिल सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया था.
डॉक्टरों ने पहले ही कर दिया था आगाह
यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल ने ट्रांसप्लांट के बाद बयान जारी कर बताया था कि इस ट्रांसप्लांट के बाद भी मरीज की बीमारी का इलाज फिलहाल अभी निश्चित नहीं है, लेकिन जानवरों से इंसानों में ट्रांसप्लांट की यह प्रक्रिया मील का पत्थर साबित होगी.
ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में 1.10 लाख अमेरिकी
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अमेरिका में 41,000 से अधिक प्रत्यारोपण किए गए. इनमें लगभग 3,800 हृदय प्रत्यारोपण हुए थे, लेकिन 106,000 से अधिक लोग ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं. हर वर्ष इसकी कमी से 6,000 से अधिक रोगियों की मृत्यु हो जाती है.
डेविड ने कहा था- मैंने जीना चुना
डेविड पिछले कई महीनों से बिस्तर पर पड़े हैं. वह हार्ट-लंग बाईपास मशीन के सहारे पर हैं. डेविड कहते हैं- 'मेरे पास बस दो ही विकल्प बचे थे, या तो मरूं या फिर यह हार्ट ट्रांसप्लांट करवाऊं. मैंने जीना चुना. ट्रांसप्लांट अंधेरे में तीर चलाने जैसा था, लेकिन यही मेरा आखिरी विकल्प था. फिलहाल मैं ठीक होने के बाद बिस्तर से बाहर आने के लिए उत्सुक हूं.'
aajtak.in