अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों, विशेषकर भारतीय छात्रों के लिए अमेरिकी दूतावास ने एक सख्त चेतावनी जारी की है. दूतावास ने साफ कहा है कि अगर छात्र बिना जानकारी दिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ते हैं, क्लासेस में नहीं जाते या अपना कोर्स अधूरा छोड़ देते हैं, तो उनका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है. इतना ही नहीं, छात्र भविष्य में अमेरिकी वीजा पाने की योग्यता भी खो सकते हैं.
अमेरिकी दूतावास ने किया ट्वीट
अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक्स पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, 'अगर आप पढ़ाई छोड़ते हैं, क्लासेस में नहीं जाते या बिना स्कूल को बताए प्रोग्राम से बाहर हो जाते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है. इससे भविष्य में अमेरिकी वीजा पाने की आपकी योग्यता भी खत्म हो सकती है. हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना स्टू़डेंट स्टेटस बनाए रखें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.'
हायर एजुकेशन के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद US
बड़ी संख्या में भारतीय छात्र हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को प्राथमिकता देते हैं. साल 2023 में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने भारत में 1.4 लाख से अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए, जो किसी भी देश के मुकाबले सबसे अधिक है और यह लगातार तीसरे साल एक नया रिकॉर्ड है. उसी साल भारत में अमेरिकी मिशन ने कुल 14 लाख वीजा आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की थी.
बता दें कि अमेरिका, कनाडा और यूके में इमिग्रेशन नीतियां लगातार सख्त होती जा रही हैं. विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अब वहां टिके रहना और नौकरी पाना पहले जितना आसान नहीं रहा.
aajtak.in