अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. 5 नवंबर, मंगलवार को चुनाव होना है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. दोनों उम्मीदवारों द्वारा एक दूसरे पर आरोप, प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इस बीच अमेरिकी पोल सर्वे से पता चला है कि वाइट हाउस की रेस में वही बाजी मारेगा जो सात सबसे जरूरी स्विंग स्टेट्स में अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब होगा. स्विंग स्टेट्स उन राज्यों को कहते हैं जहां पर वोटर अभी तक ट्रंप और हैरिस के बीच फैसला नहीं कर पाए हैं.
दरअसल, अमेरिका में जनता सीधे राष्ट्रपति नहीं चुनती है. जनता कुछ लोगों को वोट देती हैं जिन्हें इलेक्टर्स (प्रतिनिधि) कहते हैं. इन इलेक्टर्स की कुल संख्या 538 है. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल मत जरूरी होते हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या है हलचल. क्या है बड़ी खबर, ये जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. हम आपको पल पल के LIVE UPDATES दे रहे हैं.
LIVE UPDATES
ताजा सर्वे में ट्रंप को बढ़त मिली है. 44 फीसदी लोगों ने इस मामले में ट्रंप पर भरोसा जताया है, जबकि 43 फीसदी लोगों का समर्थन हैरिस के साथ है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शाम पश्चिम की यात्रा करेंगे और एरिजोना और नेवादा में रैलियां करेंगे। नेवादा का कार्यक्रम इसलिए खास है क्योंकि यहां एशियाई अमेरिकी आबादी ज्यादा है.
ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अगर वह दोबारा चुनकर व्हाइट हाउस में आते हैं तो वे विशेष वकील जैक स्मिथ को तुरंत निकाल देंगे, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ दो संघीय अभियोग लगाए थे. रेडियो होस्ट ह्यूग हेविट ने ट्रंप से एक इंटरव्यू में पूछा कि क्या वे पद की शपथ लेने के दिन स्मिथ को निकालने की योजना बना रहे हैं.
हैरिस के पति, डग एमहॉफ़ रविवार को प्रचार करने के लिए अटलांटा मेट्रो एरिया जा रहे हैं. वे शनिवार को पेंसिल्वेनिया में प्रचार करने के बाद वहां जाएंगे.
पॉप स्टार बेयोंसे ह्यूस्टन में हैरिस के साथ एक रैली में दिखाई देंगी. वे रैली में परफॉर्म भी करेंगी.
जैसे-जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सर्वे से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है. इस बारे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि, ट्रंप को वोटर्स का समर्थन प्राप्त है. ट्रंप को 44% और हैरिस के 43% लोग पसंद कर रहे हैं. 23 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने हैरिस की आर्थिक योजना का समर्थन किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाइयों के उत्पीड़न के लिए कमला हैरिस की आलोचना की है. ट्रंप ने कहा कि 2024 में राष्ट्रपति चुने जाने पर वे दुनिया भर में सताए गए ईसाइयों की रक्षा करेंगे. ट्रंप ने हैरिस द्वारा 120,000 अर्मेनियाई लोगों को जबरन विस्थापित किए जाने के मामले में कार्रवाई न करने पर कमला की आलोचना की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस के नेतृत्व में दुनिया भर के ईसाई सुरक्षित नहीं रहेंगे. उन्होंने आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति बहाल करने का वादा किया.