अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीड़ पर फायरिंग का मामला सामने आया है. रविवार देर रात कैलिफोर्निया के गिलरॉय में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में फायरिंग के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है.
गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी. चश्मदीदों के मुताबिक वहां कई राउंड की फायरिंग सुनी गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. लोगों ने बताया कि हमलावर राइफल के साथ था और सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहन रखे थे. आसपास के लोगों को शुरू में पटाखे की आवाज जैसी कुछ सुनाई दी. बाद में पता चला कि मशहूर गार्लिक फेस्टिवल के दौरान फायरिंग हुई है. घायलों को एंबुलेंस में भरकर अस्पताल ले जाता देखा गया.
इससे पहले 26 जुलाई को लॉस एंजेलिस में एक बंदूकधारी को तीन लोगों की हत्या और दो लोगों को घायल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने इसकी पुष्टि की. हमलावर जारागोजा पर अपने पिता और भाई की हत्या करने के साथ ही कैनोगा पार्क में अपनी मां को घायल करने का भी संदेह है. इसके साथ ही उसने गैस स्टेशन पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और नॉर्थ हॉलीवुड में एक बैंक के बाहर एक व्यक्ति को लूटने के प्रयास में उसे घायल कर दिया.
aajtak.in