'मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करें ट्रंप, SpaceX को कब्जे में लें', अमेरिकी मीडिया टायकून ने साधा निशाना

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रंप के समर्थन में जबरदस्त कैंपेन चलाया था और कई मौकों पर सार्वजनिक रैलियों में शिरकत की थी. लेकिन ट्रंप के महत्वाकांक्षी One Big, Beautiful Bill की वजह से दोनों में अनबन शुरू हुई.

Advertisement
ट्रंप और मस्क विवाद पर क्या बोले स्टीव बैनन? ट्रंप और मस्क विवाद पर क्या बोले स्टीव बैनन?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क की तू तू-मैं मैं दुनियाभर में चर्चा का विषय है. दोनों एक दूसरे पर धड़ल्ले से आरोप लगा रहे हैं, एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं. इस बीच अमेरिकी मीडिया टायकून ने ट्रंप से अनुरोध किया है कि मस्क को सबक सिखाया जाना जरूरी है.

अमेरिकी मीडिया टायकून स्टीव बैनन व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी भी हैं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया कि एलॉन मस्क के इमिग्रेशन स्टेटस की जांच होनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका से डिपोर्ट किया जाना चाहिए. 

Advertisement

बैनन यहीं नहीं रुके. उन्होंने मस्क की कंपनी SpaceX को जब्त करने का भी अनुरोध किया है. बैनन ने कहा कि डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट का इस्तेमाल कर मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स पर नियंत्रण बनाएं. 

उन्होंने कहा कि जब मस्क ने यह धमकी दी कि वह स्पेसएक्स के बड़े कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से बंद करेंगे तो ऐसे में ट्रंप को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर स्पेसएक्स को सीज किया जाए.

बता दें कि डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट कोरियाई युद्ध के काल का कानून है, जिसके तहत राष्ट्रपति को निजी कंपनियों पर कंट्रोल करने का अधिकार मिल जाता है.

मस्क को ट्रंप से क्या दिक्कत है?

डोनाल्ड ट्रंप सरकार के इस बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म करने का प्रस्ताव है. बाइडेन सरकार नई EV खरीदने पर 7,500 डॉलर की टैक्स छूट देती थी. ट्रंप इसे खत्म करने जा रहे हैं.

Advertisement

इस बिल में प्रावधान है कि जो कंपनियां 2009 से 2025 के बीच दो लाख EV बेच चुके हैं, उन्हें छूट नहीं मिलेगी. यह सीधेतौर पर एलॉन मस्क की टेस्ला के लिए झटका है.

एक अन्य वजह है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA में एलॉन मस्क अपने भरोसेमंद जेरेड इसाकमैन को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में नियुक्त करवाना चाहते थे. लेकिन ट्रंप ने उनकी सिफारिश को नजरअंदाज कर दिया. मस्क का मानना था कि अगर इसाकमैन NASA में एडमिनिस्ट्रेटर बनते हैं, तो इससे उनकी कंपनी SpaceX को भी फायदा होगा. 

ट्रंप ने मस्क को DOGE की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसका काम सरकारी खर्च में कटौती करना था. ट्रंप ने उन्हें एक तरह से 'बेकार और फालतू खर्च' कम करने को कहा था. इसके लिए DOGE ने हजारों-लाखों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की. इसने एलन मस्क की छवि को नुकसान पहुंचाया. ज्यादातर लोगों का मानना था कि मस्क अपनी मर्जी से लोगों को नौकरियों से निकाल रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement