हर कर्मचारी को 56-56 हजार बोनस! कंपनी ने दिया शानदार गिफ्ट

बोनस की राशि अक्‍टूबर और जनवरी में दी जाएगी. इस फैसले के बाद कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी काफी खुश हैं. कंपनी के डायरेक्‍टर ने उम्‍मीद जताई है कि इन पैसों से कर्मचारियों को कुछ निजात मिलेगी, वह घर का बिल भर पाएंगे, क्‍योंकि लोगों की जेब पर भारी मार पड़ रही है.

Advertisement
इनोप्‍लास टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड कंपनी ने किया बोनस देने का फैसला (Credit: Inoplas Technology Limited / Facebook ) इनोप्‍लास टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड कंपनी ने किया बोनस देने का फैसला (Credit: Inoplas Technology Limited / Facebook )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

एक ब्रिटिश कंपनी ने अपने प्रत्‍येक कर्मचारी को बोनस के तौर पर 56-56 हजार रुपए देने का फैसला किया है. इनोप्‍लास टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड (Inoplas Technology Limited) कंपनी के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है. यह फैसला कंपनी के सीनियर लेवल के अधिकारियों ने किया. 

दरअसल, ब्रिटिश कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों की कुछ मदद हो सके. ब्रिटेन में  'कॉस्‍ट ऑफ लिविंग' लगातार बढ़ रही है. 

Advertisement

इनोप्‍लास कंपनी के फैसले के मुताबिक- बोनस की यह राशि अक्‍टूबर और जनवरी में दो बार में दी जाएगी.   

कंपनी के डायरेक्‍टर बॉब डेविस ने उम्‍मीद जताई कि इन पैसों से कर्मचारियों को कुछ तो निजात मिलेगी, वह घर का बिल भर पाएंगे, क्‍योंकि लोगों की जेब पर भारी मार पड़ रही है. हाल में ब्रिटेन से जुड़ी कई रिपोर्ट आई है, जिसमें सामने आया कि यहां रहने वाले लोग महंगी बिजली की मार झेल रहे हैं. 

वहीं, इनोप्‍लास टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड के प्रवक्‍ता ने कहा कंपनी ने नए उपकरण में निवेश किया है. ताकि कंपनी उत्‍पादकता बढ़ा सके. उन्‍होंने यह भी कहा कि कंपनी अब नए सोलर पैनल बनाने का काम कर रही है, ताकि लोगों का बिजली का बिल कम आए.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर जोन ब्रुक्‍स ने कहा कि बिजनेस की बेहतरी के लिए उपकरण, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और कर्मचारियों की भलाई के लिए निवेश करना जरूरी है, क्‍योंकि बिजनेस के लिहाज से सर्दी का मौसम मुश्किलों से भरा हुआ हो सकता है. 

Advertisement

ब्रिटेन में हाल में चांसलर ऑफ द एक्‍सचेकर (Chancellor of the Exchequer) के तौर पर जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) की नियुक्ति हुई है, उन्‍होंने हाउस ऑफ कॉमंस (ब्रिटेन में संसद का निचला सदन) में एक आपातकालीन बयान दिया था. जिसके तहत खराब हो रहे फाइनेंशियल मार्केट को स्थिर करने की बात कही थी.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement