इन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोना, भारत की रैंकिंग क्या?

दुनियाभर के देश अपने पास सोने का भंडार जमा रखते हैं ताकि आर्थिक संकट के समय उसका इस्तेमाल किया जा सके. सोना किसी देश की मुद्रा की तरह अस्थिर नहीं बल्कि स्थिर संपत्ति माना जाता है. अमेरिका, जर्मनी जैसे देश भारी मात्रा में गोल्ड रिजर्व रखते हैं.

Advertisement
भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में शीर्ष 10 देशों में शामिल है (Photo- Reuters) भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में शीर्ष 10 देशों में शामिल है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

सोने का भंडार किसी भी देश की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है. दुनिया के सभी बड़े देशों ने सोने के विशाल भंडार जमा कर रखे हैं ताकि कभी अगर आर्थिक संकट आ जाए तो सोने का इस्तेमाल किया जा सके. फोर्ब्स के मुताबिक, सोने के पैमाने यानी गोल्ड स्टैंडर्ड को 18वीं शताब्दी के अंत में अपनाया गया और 19वीं शताब्दी में यह गोल्ड स्टैंडर्ड दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का अहम हिस्सा बन गया.

Advertisement

लेकिन गोल्ड स्टैंडर्ड को 1970 के दशक में आधिकारिक तौर पर त्याग दिया गया. बावजूद इसके, देशों ने अपने सोने के भंडार को बनाए रखा. अब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में तेजी से अनिश्चितता बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए गोल्ड रिजर्व की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में देशों के केंद्रीय बैंक एक बार फिर प्राथमिक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने के भंडार को महत्व दे रहे हैं. दुनिया में सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व अमेरिका के पास है.

फोर्ब्स ने हाल ही में सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व वाले देशों की सूची जारी की है जिसमें शीर्ष 10 देश हैं-

1. फोर्ब्स के मुताबिक, सबसे अधिक सोने का भंडार अमेरिका के पास है. अमेरिका के पास 8,1336.46 टन गोल्ड रिजर्व है.

2. जर्मनी के पास दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है. उसके पास 3,352.65 टन स्वर्ण भंडार है. 

Advertisement

3. जर्मनी के बाद सबसे अधिक सोना  2,451.84 टन इटली के पास है.

4. फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोने का भंडार है.

5. रूस स्वर्ण भंडारण के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर है. रूस के 2,332.74 टन सोने का भंडार है.

6. चीन 2,191.53 टन सोने के भंडार के साथ स्वर्ण भंडारण के मामले में छठे स्थान पर है.

7. स्विट्जरलैंड के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है.

8. जापान स्वर्ण भंडारण के मामले में दुनिया में आठवें स्थान पर है और उसके पास 845.97 टन सोने का भंडार है.

9. इस सूची में नौवें नंबर पर भारत है. भारत के पास 800.78 टन सोने का रिजर्व है.

10. नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोने का भंडार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement