नोट की 'कीमत' थी महज 9 हजार रुपये, बिका 1 करोड़ 33 लाख में!

ऐसा माना जाता है कि इस तरह के नोट, 10 से भी कम संख्या में दुनिया में हैं. शुरुआत में इस एक नोट की नई कीमत लाखों में आंकी गई थी, लेकिन यह एक करोड़ रुपये से अधिक में बिका.

Advertisement
1927 में छपा था ये नोट (Credit: Oxfam) 1927 में छपा था ये नोट (Credit: Oxfam)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • ब्रिटेन में एक शख्‍स को मिला था नोट
  • 1927 में छपा हुआ है यह नोट

एक नोट जिसकी कीमत, छपे मूल्य के हिसाब से, 9600 रुपए के करीब थी, दुर्लभ होने की वजह से यह 1 करोड़ 33 लाख रुपए से भी अधिक में बिका.

वॉलेंटियर पॉल वायमैन 'ऑक्‍सफाम' एनजीओ के साथ कार्यरत हैं. वह ब्रिटेन के एसेक्‍स में मौजूद ब्रेंटवुड शाखा में काम करते हैं. उन्‍होंने ही दानपात्र वाले बॉक्‍स में इस अनोखे नोट को देखा था.

'द इंडिपेंडेट' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुर्लभ नोट तब छपा था जब ब्रिटेन का फिलिस्तीन पर शासन था. यह नोट 100 'फिलिस्तीनी पाउंड' का था. नोट पर छपने की तारीख 1927 दर्ज है. 

Advertisement

पॉल वॉयमैन को जब ये नोट मिला तो उन्‍होंने नीलामी करने वाले लोगों से संपर्क किया. इन लोगों ने इसकी कीमत 28 लाख रुपए से ज्‍यादा आंकी.

लेकिन, ये दुर्लभ नोट लंदन में मौजूद स्पिंक ऑक्‍शन हाउस (Spink auction House) में 1 करोड़ 33 लाख से भी ज्‍यादा की अप्रत्‍याशित कीमत पर बिका. इस नोट की ऑनलाइन नीलामी 28 अप्रैल को हुई. 

पॉल वॉयमैन ने कहा कि जब उन्‍हें ये नोट मिला तो उन्‍हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि जो चीज उनके हाथ में है, वह वाकई दुर्लभ है. लेकिन, जब ये 1 करोड़ 35 लाख रुपए की कीमत के आसपास बिका तो उन्‍हें इस बात पर विश्‍वास भी गया.

दुनिया भर से कई लोगों ने लिया हिस्‍सा 
वैसे, इस नोट को लेकर अमेरिका, मिडिल ईस्‍ट के तमाम लोगों ने अपनी रुचि दिखाई. स्पिंक ऑक्‍शन हाउस (Spink auction House) के एलेन फंग जो बैंकनोट स्‍पेशलिस्‍ट हैं, उन्‍होंने बताया कि इस तरह के 10 से भी कम नोट इस समय अस्तित्‍व में होंगे.

Advertisement

पूर्वी अफ्रीका और यूक्रेन के लोगों की होगी मदद 
ऑक्‍सफैम की डायरेक्‍टर लोर्ना फॉलन ने पॉल वॉयमैन को थैंक्‍स कहा. लोर्ना ने कहा इस नोट के माध्‍यम से जो धन जुटाया गया है, उससे पूर्वी अफ्रीका के लोगों की मदद की जाएगी. ये लोग लंबे अर्से से भूख की समस्‍या से जूझ रहे हैं. वहीं, यूक्रेन के शरणार्थियों की भी मदद की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement