तालिबान ने गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री पर लगाई रोक, कहा- मुस्लिम आबादी कंट्रोल करने की साजिश

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं पर लगातार अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में खबर है कि देश के दो प्रांतों में तालिबान ने गर्भनिरोधकों की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी दवाई दुकानदारों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है, इसे पश्चिमी देशों की एक साजिश बताया जा रहा है.

Advertisement
तालिबान का एक और बड़ा फैसला (AFP) तालिबान का एक और बड़ा फैसला (AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं पर लगातार अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में खबर है कि देश के दो प्रांतों में तालिबान ने गर्भनिरोधकों की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी दवाई दुकानदारों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है, इसे पश्चिमी देशों की एक साजिश बताया जा रहा है.

तालिबान का फिर विवादित फरमान

तालिबान को ऐसा लगता है कि मुस्लिम आबादी को कंट्रोल करने के लिए इन गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से उसने घर-घर जाकर ये चेतावनी जारी कर दी है कि इन दवाओं का किसी भी सूरत में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. दुकानदारों को भी धमकी दे दी गई है, इस प्रकार की किसी भी दवा को स्टॉक में रखने की इजाजत नहीं है. काबुल के एक दुकानदार ने इस नए नियम के बारे में विस्तार से बताया है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दुकानदार ने बोला कि वो मेरे स्टोर पर दो बार आए थे, हाथ में बंदूक थी. मुझे धमकी दी गई कि गर्भनिरोधक की गोलियां ना रखूं. ये लोग काबुल में हर दवाई वाली दुकान को ऐसे ही चेक कर रहे हैं. एक महिला ने भी नाम छिपाने की शर्त पर कहा है कि तालिबान वाले धमकी दे रहे हैं कि घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आबादी कंट्रोल करने को लेकर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना है. ये बेकार की बात है. एक दुकानदार ने तो यहां तक कहा है कि उसे दवाओं का पुराना स्टॉक बेचने में भी डर लग रहा है. पिछले एक महीने से ऐसा ही माहौल चल रहा है.

महिलाओं पर पहले भी लगे बैन

वैसे तालिबान की तरफ से महिलाओं पर इससे पहले भी कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. अब अफगानिस्तान में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राएं  यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगी. फैसला हुआ है कि किसी भी लड़की को एग्जाम देने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जिस भी यूनिवर्सिटी ने नियमों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है. इससे पहले महिलाओं के पार्क जाने, जिम जाने पर भी रोक लगाई जा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement