सीरियाई सेना का कुर्दिश शहर पर कब्जा, तुर्की को रणनीतिक जवाब की तैयारी

इस बीच सीरियाई सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सीरियाई सेना ने तुर्की के पास उत्तरी सीरिया में सांकेतिक रूप से महत्वपूर्ण कुर्दो के कब्जे वाले अयन अल-अरब शहर पर कब्जा कर लिया है. ये कब्जा सीरियाई सेना और कुर्दिशों के बीच समझौते के तहत हुआ है.

Advertisement
तुर्की को जवाब देने में जुटा सीरिया तुर्की को जवाब देने में जुटा सीरिया

aajtak.in

  • दमिश्क,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

  • सीरियाई सेना और कुर्दिश लड़ाकों में समझौता
  • समझौते के तहत सीरियाई सेना का शहर पर कब्जा
  • तुर्की को रणनीतिक मात देने की कोशिश

सीरिया और तुर्की के बीच जारी घमासान का गुरुवार को नौवां दिन है और तुर्की की ओर से लगातार हमला करना जारी है. इस बीच सीरियाई सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सीरियाई सेना ने तुर्की के पास उत्तरी सीरिया में सांकेतिक रूप से महत्वपूर्ण कुर्दो के कब्जे वाले अयन अल-अरब शहर पर कब्जा कर लिया है. ये कब्जा सीरियाई सेना और कुर्दिशों के बीच समझौते के तहत हुआ है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, "सीरियाई सेना ने उत्तरी सीरिया के अलप्पो प्रांत के दूरदराज के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अयन अल-अरब शहर (कोबाना) में प्रवेश किया, जिसका वहां के स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है." इस बीच लंदन स्थित वॉर मॉनिटर-सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अयन अल-अरब में सेना ने रूसी सेना के दल के साथ प्रवेश किया है.

गौरतलब है कि "सीरिया सेना ने इस शहर में प्रवेश हाल ही में कुर्द बलों और सीरियाई सेना के बीच हुए समझौते के तहत किया है, जिसके तहत उत्तरी सीरिया में कुर्दो के कब्जे वाले क्षेत्र के विरुद्ध तुर्की सेना की मौजूदा कार्रवाई से बचने के लिए कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्र को सीरियाई सेना को देने को लेकर समझौता हुआ था."

पिछले करीब दस दिनों से तुर्की की सेना लगातार उत्तर सीरियाई इलाके में बम बरसा रही है, यहां तक कि तुर्की का दावा है कि उन्होंने दो शहरों पर कब्जा भी कर लिया है. ऐसे में रणनीतिक हिसाब से सीरियाई सेना ने अब तुर्की को जवाब दिया है. बीते दिनों तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने दावा किया था कि उनकी सेना ने उत्तरी सीरिया के दो शहरों पर कब्जा कर लिया है. उनके मुताबिक उत्तरी सीरिया के तेल अब्याद और रास अल ऐन पर उनकी सेना का कब्जा है.

Advertisement

आपको बता दें कि अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने तुर्की के एक्शन की कड़ी निंदा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है और उन्हें गलती बंद करने को कहा है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी लिखा है कि वे बेवकूफाना हरकत ना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement