विदेशों में खालिस्तानियों की भारत-विरोधी गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया के नेवार्क में खालिस्तानियों ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं.
खालिस्तानियों की इस हरकत पर सैन फ्रांसिस्को स्थित भारत के कांसुलेट जनरल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "कैलिफोर्निया के नेवार्क में SMVS श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने की हम कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से तुरंत जांच और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.
भिंडरावाले का भी लिखा नाम
इससे पहले अमेरिका के हिंदू-अमेरिकिन फाउंडेशन ने घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क स्थित स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है. फाउंडेशन का कहना है कि पुलिस से शिकायत में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस घटना की जांच हेट क्राइम से जोड़कर हो.
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई तस्वीरें में देखा जा सकता है कि स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित नारे लिखे गए हैं. दीवार पर खालिस्तानी आतंकवादियों का सरगना कहे जाने वाला जनरैल सिंह भिंडरावाले का भी नाम लिखा है. ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत जरनैल सिंह भिंडरावाले को मौत के घाट उतारा गया था.
हाल के कुछ महीनों में घटनाएं ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में खालिस्तानी चरमपंथियों ने कनाडा के सर्रे शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी. चरमपंथियों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमम संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे.
aajtak.in